*Breaking: सिरमौर के कोलहा पहुंची जल जीवन जागरण यात्रा // महिलाओं बुजुर्गों ने फिर सरकार और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध लगाए नारे // क्षेत्रीय विधायक और सांसद के प्रति जाहिर किया आक्रोश // पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं ने कहा पानी नहीं तो वोट नहीं // जल जीवन जागरण यात्रा का पांचवा दौर जारी // पानी का प्रबंध करो, झूठे वादे बंद करो जैसे नारों से सीएम शिवराज को दिया संदेश //*
दिनांक 29 अप्रैल 2023 रीवा मध्य प्रदेश
गर्मी आते ही भीषण पेयजल संकट उत्पन्न होने से रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने एक बार पुनः मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्रीय विधायकों सांसदों और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और नारे लगाए जा रहे हैं। पानी का प्रबंध करो, झूठे वादे बंद करो जैसे नारों के साथ ग्रामीण लोगों ने विधायकों और सांसदों को माकूल जवाब दिया। गौरतलब है कि इसके पहले जल जीवन जागरण यात्रा के प्रारंभिक चार दौर में जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध भी नारे लगाए थे और योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश जाहिर किया था। सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जानकारी दी और बताया कि यह अभियान पूरे ग्रीष्मकालीन दौर में जारी रहेगा और जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर विभिन्न माध्यमों से प्रदेश और केंद्र सरकार के पास तक इस समस्या को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार मात्र घोषणाएं कर रही है और शिलान्यास होने के बाद योजनाएं धरातल से गायब हो जाती हैं। आम जनता को दशकों से मात्र योजनाओं के शिलान्यास की जानकारी जनता के टैक्स के पैसे से आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से मिल जाया करती है। जनता की गाढ़ी कमाई कमीशनखोर अधिकारी ठेकेदार और भ्रष्ट नेता मिलकर हजम कर रहे हैं।
…….. देखिए पूरे मामले को लेकर जल जीवन जागरण यात्रा के दौरान कोलहा ग्राम के ग्रामीणों ने और क्या-क्या कहा आइए सुनाते हैं उनकी जुबानी….
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश*
No comments:
Post a Comment