Breaking: जब सरकारें अपने काम में फेल हो गई तो जनता ने उठाया गैंती फावडा, अब खोद रहे नहर // दशकों पूर्व नहर परियोजनाओं के पूरा न होने से नाराज ग्रामीणों ने खुद ही उठा लिया फावड़ा // देखिए मामला है रीवा जिले का जहां 24 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उत्सव मनाने आ रहे हैं और लगभग 7 हजार करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास // घोषणाओं और शिलान्यास की हकीकत बयान करती यह खबर सबके आंख कान खोलने वाली है //*
दिनांक 23 अप्रैल 2023 रीवा मध्य प्रदेश
जल जीवन जागरण यात्रा के तहत तीसरी बार रीवा जिले के गंगेव जनपद और सिरमौर तहसील के सिसवा लालगांव टेहरा ग्राम क्षेत्र में दशकों से अधूरी पड़ी नहर की खुदाई न हो पाने और पानी न मिलने के कारण ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और देखते ही देखते गैंती-फावड़ा-तगाड़ी लेकर स्वयं ही नहर में उतर पड़े। यह मामला था अधूरी पड़ी रीवा की नहरों का जहां ठेकेदार और कमीशनखोर अधिकारियों की मदद से दशकों पूर्व राशि का बंदरबांट कर लिया गया और अब गांव वाले पानी के लिए परेशान हैं। गांव वालों का कहना है कि यदि नहर आ जाती तो भूमि का जल स्तर भी बढ़ता जिससे उन्हें आसानी से पीने का पानी उपलब्ध होता और सिंचाई की भी व्यवस्था हो पाती लेकिन उनकी जमीन को बर्बाद कर खोदकर छोड़ दिया गया इसमें आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और नहर में पानी दूर का सपना रह गया है। अब जब 24 अप्रैल 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 हजार करोड़ से अधिक सिंचाई और जल जीवन मिशन की परियोजनाओं की घोषणा कर शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं ऐसे में गांव वालों ने एक बार पुनः मोर्चा खोल लिया है और विभिन्न माध्यमों से अपनी बात सरकार के पास तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और उसी श्रृंखला में तीसरी बार प्रदर्शन करते हुए हाथ में गैंती और फावड़ा उठाया और महिलाओं सहित नहर में कूद पड़े।
*गांव के एक बुजुर्ग ने मामा शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाया गाना*
इस बीच गांव के एक बुजुर्ग सुदर्शन नामदेव नामक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलता के लिए एक गाना भी गा डाला जिसमें पानी की समस्या और उसके लिए मची हाहाकार को लेकर गीतकार सुनील सिंह द्वारा लिखा गया गाना गाया जो सोशल मीडिया में अब खूब वायरल हो रहा है.
*मध्य प्रदेश और केंद्र की घोषणावीर सरकारें मात्र कर रही घोषणाएं, जनता के टैक्स के पैसे को व्यर्थ करने और वाहवाही लूटने का माध्यम बन चुके हैं शिलान्यास कार्यक्रम - शिवानंद द्विवेदी*
इस बीच सोशल एक्टिविस्ट शिवानंद ने कहा कि सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही हैं लेकिन कहीं भी इनकी घोषणाएं क्रियान्वित नहीं होती दिख रही। अब इस नहर वाले मामले को ही ले लिया जाए तो एक दशक पूर्व नहरों को अधूरा खोदकर ठेकेदार के द्वारा छोड़ दिया गया और वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए कमीशनखोर आला अधिकारी बंदरबांट करवा दिए। अब दिक्कत यहां हो रही है कि जब तक इस भ्रष्टाचार की जांच नहीं होती और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तो आने वाली सभी योजनाएं इसी प्रकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जाएंगी क्योंकि जब सही तरीके से मॉनिटरिंग ही नहीं की जाएगी और जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग नहीं रोका जाएगा तब तक चाहे जितना भी घोषणाएं कर दी जाए जितना भी बजट आवंटित कर दिया जाए वह सब बजट कमीशनखोर अधिकारियों ठेकेदारों और नेताओं की जेब भरने में ही चला जाएगा उनका कहना था कि आज सबसे बड़ी दिक्कत भ्रष्टाचार है जिस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है।
*अधूरी पड़ी नहरों की खुदाई के लिए यह लोग रहे उपस्थित*
इस बीच लालगांव-सिसवा- टेहरा आदि ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित ग्रामवासियों और किसानों ने कई स्लोगन के माध्यम से अपनी बातें शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। टूट रही है तुमसे आस, कैसे जीतोगे विश्वास।। हमने मन में ठाना है, मामा तुम्हे जगाना है ।। मोदी जी कुछ मदद करो, जल्द हमारी नहर भरो।। मोदी राज तुम्हारी है, नहर की मांग हमारी है।। मामा अब तो सुनो पुकार, पानी का है हाहाकार।। जैसे नारों से आम जनता ने सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस बीच प्रदर्शन के दौरान और नहर खुदाई में शिवानंद द्विवेदी के साथ लालगांव-सिसवा और टेहरा क्षेत्र के कई किसान और ग्रामवासी लालगांव उपसरपंच लवकुश तिवारी, श्रीधाम संगीतांजलि से सुनील सिंह, शेखर केवट, केदार प्रसाद पांडेय, देवेन्द्र तिवारी, सुदर्शन नामदेव, विपिन साकेत, मृगेंद्र सिंह, दिनेश साकेत, दिनेश साकेत सहित दर्जनों महिलाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे।
*देखिए पूरे मामले पर अन्य लोगों ने क्या कहा और प्रदर्शन से संबंधित अन्य वीडियो आदि बाइट आदि प्राप्त करें…*
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश*
No comments:
Post a Comment