Tuesday, May 30, 2023

Breaking: नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का फेज वन 33 केवी का पावर स्टेशन पड़ा अधूरा// जब तक पावर स्टेशन का काम नहीं तब तक माइक्रो इरिगेशन का सपना अधूरा// फिलहाल प्रारंभिक स्थिति में नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का कार्य // किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का सपना अभी रहेगा मात्र नाइटमेयर//

*Breaking: नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का फेज वन 33 केवी का पावर स्टेशन पड़ा अधूरा// जब तक पावर स्टेशन का काम नहीं तब तक माइक्रो इरिगेशन का सपना अधूरा// फिलहाल प्रारंभिक स्थिति में नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन का कार्य // किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का सपना अभी रहेगा मात्र नाइटमेयर//*
दिनांक 29 मई 2023 रीवा मप्र।

  मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के किसानों की आय को दुगुनी करने के दावे दिन प्रतिदिन खटाई में पड़ते नजर आ रहे हैं। जाहिर है यदि किसानों की बात की जाए तो उनके लिए बिजली और पानी सबसे महत्वपूर्ण होता है लेकिन यदि दोनों ही समय पर न मिले तो फिर उनकी पूंजी वापस लाने के लिए ही जद्दोजहद करनी पड़ती है आय दुगनी की बात तो बहुत दूर की हो जाती है। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन फेज वन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है और किसानों के खेतों में सूक्ष्म दबाव तकनीक के तहत सिंचाई किए जाने के सपने दिखाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एसबीएस परिहार के साथ जब रघुराजगढ़ स्थित प्रेशर ब्रेक टैंक के पास बनाए जा रहे इरिगेशन सिस्टम का मुआयना करने पहुंचे तो पाया कि अभी इस योजना का काफी कार्य बाकी है। जिस बहुती कैनाल के माध्यम से पानी सप्लाई किए जाने का प्लान किया जा रहा है फिलहाल वही बहुती कैनाल पर पानी टैंक बनकर पूरा नहीं हो पाया है तो फिर सवाल यह है कि नईगढ़ी माइक्रो इरिगेशन फेज वन में आखिर पानी आएगा कहां से। जहां तक सवाल टेस्टिंग का है तो माइक्रो इरिगेशन के प्रेशर ब्रेक टैंक की टेस्टिंग तो की जा सकती है लेकिन किसानों के खेतों में पानी टेस्टिंग से नहीं बल्कि बहुती कैनाल और बहुती टैंक को दुरुस्त करने के बाद ही आ पाएगा जो अभी दूर की कहानी है।
   *पीबीटी टैंक के साथ 33 केवी पावर स्टेशन का काम भी पड़ा अधूरा*

  रघुराजगढ़ स्थित बहुती मेजर कैनाल के पास बनाए जा रहे प्रेशर ब्रेक टैंक और प्रेशर के माध्यम से पानी सप्लाई किए जाने के लिए लगाए गए 2100 हॉर्स पावर के पांच बड़े मोटर पंप के नजदीक स्थित 33 केवी का पावर स्टेशन का काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। जेपी कंपनी के लिए काम करने वाले मौके पर उपस्थित इलेक्ट्रिकल मकैनिक राजेश दुबे ने बताया कि जब तक 33 केवी पावर स्टेशन बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक चाहे हम अपना काम पूरा भी कर लें तब भी यहां से पानी सप्लाई नहीं किया जा सकता। हालाकी मौके पर देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि जेपी कंपनी की तरफ से तो काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन वहीं दूसरी तरफ 33 केवी पावर स्टेशन न बनाए जाने के कारण अभी भी पानी सप्लाई किए जाने पर संदेह बना हुआ है। जिस प्रकार कार्य कछुआ चाल से चल रहा था उससे स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि 2023 के मानसून सीजन के पहले रघुराजगढ़ स्थित प्रेशर ब्रेक टैंक से पानी सप्लाई हो पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि यह पूरा मामला अभी टेस्टिंग स्तर तक ही समझा जा सकता है क्योंकि किसानों के खेतों में नियमित तौर पर कब पानी पहुंचेगा यह अपने आप में एक बड़े सवाल के दायरे में है।
 देखिए वीडियो के माध्यम से किस प्रकार प्रेशर ब्रेक टैंक के पास पावर ग्रिड और पावर स्टेशन में लगाई गई मशीनों के विषय में उपस्थित इलेक्ट्रिकल मैकेनिक राजेश दुबे के द्वारा एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी को जानकारी प्रदान की गई। 
*स्पेशल ब्यूरो रिपोर्टर रीवा मध्य प्रदेश*

No comments: