Sunday, November 18, 2018

पैकन गांव, मैरहा, तिवरिगवां-मनबोदसिंह सहित देवतालाब क्षेत्र में मात्र 3 दिनों में बदले गए आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर (मामला ज़िले के मऊगंज बिजली डिवीजन अन्तर्गत देवतालाब डीसी में पैकन गांव एवं तिवरिगवां-मनबोदसिंह ग्राम का जहां पर 25 केवी एवं 63 केवी के कई जले ट्रांसफार्मर बदले गए, उच्चस्तर तक रखी गई थी बात, मीडिया में आने से भी बना था दबाब, एई ने फ़ोन पर दी जानकारी)

दिनाँक 18 नवंबर 2018, स्थान - मऊगंज रीवा मप्र

   (शिवानन्द द्विवेदी, रीवा मप्र)

     ज़िले के मऊगंज बिजली डिवीजन में सैकड़ों फैल ट्रांसफार्मर की समाचार अभी पिछले दिनों मीडिया में छाई हुई थी. ज़िले एवं प्रदेश की मीडिया ने जनता के हित की इस समाचार को काफी ढंग से छापा था साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर के एल वर्मा, जबलपुर डिस्कोम सीएमडी, एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंद्र केशरी के पास भी बात पहुचा दी गई थी.

   मात्र दो दिन के भीतर बदले 4 ट्रांसफार्मर

   इस बीच देवतालाब सहायक अभियंता दिनेश पॉल द्वारा अपने नए मोबाइल नंबर से जानकारी दी गई है की मैरहा 875 में रामटहल पटेल एवं भूपति पटेल के घर के पास 25 केवीए के जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने के साथ ही पिछले दो दिन में  तिवरीगवां-मनबोदसिंह में रामाश्रय पटेल के घर के पास वाला 25 केवीए एवं साथ ही पैकन गांव में ठाकुरान बस्ती में जला 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भी बदला दिया गया है.

ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने की पुष्टि की

   इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जब ग्रामीणों से जानकारी चाही गई तो रामटहल, भूपति, भाग्योदय सिंह एवं रामाश्रय पटेल द्वारा बताया गया की उनका 25 केवीए एवं 63 केवीए के चारों ट्रांसफ़ॉर्मर बदल दिए गए हैं और बिजली की कोई समस्या नही है. सभी कृषकों ने प्रसन्नता जाहिर की है. साथ ही मीडिया एवं सामाजिक प्रयाशों की प्रसंसा की है. बताया की आज जब हमारे जन प्रतिनिधि समस्याओं का समाधान नही करवा रहे और वोट लेकर ओट में छिप जाते हैं और पांच साल दिखाई नही देते ऐसे में मीडिया और सामाजिक प्रयाश हमारे लिए वरदान बन कर आते हैं.

  पैकन गांव, खर्रा, नौढिया 4 ग्रामों के बदले आधा दर्जन से अधिक फेल ट्रांसफार्मर

   देवतालाब के सहायक बिजली अभियंता दिनेश पॉल द्वारा जानकारी दी गई की पैकन गांव में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर सहित खर्रा, नौढिया 4, मैरहा 875 आदि ग्रामों के 6 ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह के भीतर बदल दिए गए हैं. सहायक अभियंता दिनेश पॉल का ऑफिसियल मोबाइल गुम हो जाने के कारण संपर्क नही हो पाया था जिसकी वजह से किसानों और उपभोक्ताओं में काफी रोष उत्पन्न हुआ था. अब नया मोबाइल नंबर मिल जाने से सहायक अभियंता से संपर्क हो पा रहा है और किसानों की समस्या सुनी जा रही हैं. इस बीच सहायक बिजली अभियंता देवतालाब दिनेश पॉल से चर्चा में उनके द्वारा जानकारी दी गई की विभाग में इस समय ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं और सभी जले ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य प्रगति पर हैं. 

  देबतालब एई क्षेत्र में अभी भी फेल हैं दर्जन भर अन्य ट्रांसफार्मर 

     देवतालाब एई द्वारा बताया गया की पुराने जो भी जले हुए ट्रांसफार्मर थे संबल योजना आने के बाद लगभग बदल दिए गए हैं जबकि अभी पिछले कुछ सप्ताह में लगभग 15 तक ट्रांसफार्मर पुनः जलने की खबर आ रही थी जिन्हें उपलब्धता के आधार पर बदला  जा रहा है. बताया गया की देवतालाब सहायक अभियंता कार्यालय में मात्र एक ही गाड़ी है जो सतना स्टोर ट्रांसफार्मर लेने जाती है जिंसमे सभी ट्रांसफार्मर एक साथ नही आ पाते. कभी कभी ऐसा भी होता है की जिस क्षमता का ट्रांसफार्मर चाहिए होता है स्टोर में उपलब्ध भी नही होता अतः इंतज़ार करना पड़ता है. 

  पैकन गांव में जल्द लगेगी 10 खंभों की जली केबल 

      देवतालाब एई द्वारा बताया गया कि  पैकन गांव में लगभग 10 खंभों के बीच की जली हुई केबल बदलने के लिए ठेकेदार को पिछले हफ्ते ही भेजा गया था लेकिन ग्रामीणों द्वारा खंभों के बीचोंबीच रखे हुए पेड़ों को न काटने की वजह से केबल नही लगाई जा सकी थी. 

संलग्न - संलग्न पैकन गांव में ट्रांसफार्मर बदले जाने की प्रक्रिया का दृश्य है कृपया अवलोकन करें.

-----------------

शिवानन्द द्विवेदी

सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता

ज़िला रीवा मप्र, मोबाइल 9589152587, 7869992139

No comments: