दिनांक 24 फरवरी 2018, स्थान - रीवा मप्र।
(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)
देश मे हो रही निरंतर पशु प्रताड़ना के बीच ज़िले में कुछ मानवीयता की भी मिसालें मिल रही हैं। जहां लोग पशुओं को उपयोग के बाद तुरंत छोंड़ दे रहे हैं जिन्हें अवैध बाड़ों में कैद कर दिया जाता है, कई बार यही आवारा पशु कूपों, नदी नालियों में भी फिसल जाते हैं।
वाकया है गंगेव ब्लॉक एवं थाना गढ़ अंतर्गत आने वाली मदरी पंचायत का जहां पर दिनांक 23 फरवरी की रात को कैलाश हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे संतोष शुक्ला के घर के पास एक पुरानी गहरी कुआं में एक काली रंग की गोमाता गिर गई थी। इस घटना की जानकारी संतोष शुक्ला द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी को दी गई जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित पशु चिकित्सा विभाग गढ़ एवं लालगांव उप-वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों कर्मचारियों को भी दी गईं जिस पर सभी ने मिलकर संतोष शुक्ला निवासी मदरी, भठवा निवासी प्रमोद सिंह, श्रीपाल सिंह, एवं अन्य कई लोगों की सहायता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।
संलग्न - गोरक्षा करते लोगों की फ़ोटो और सुरक्षित निकाली गई गाय।
- शिवानंद द्विवेदी सामाजिक कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139
No comments:
Post a Comment