Tuesday, February 20, 2018

विंध्य किसान परिषद ने ज़िले में पानी बिजली मनरेगा को लेकर एस डीएम त्योंथर को सौंपा ज्ञापन, 7 दिन में कार्यवाही न होने पर होगा अनसन आंदोलन

दिनांक 21 फरवरी 2018, स्थान - त्योंथर रीवा मप्र।

(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)

    रीवा जिले में गर्मी के साथ ही बढ़ रहे जलसंकट, मनरेगा में मजदूरों के अधिकारों के निरंतर हो रहे हनन एवं मस्टर रोल भरने में हो रहे फर्जीवाड़े, बिजली विभाग की बिना मीटर लगाए और मनमाने ढंग से औसत बिलिंग, राजस्व विभाग की मनमानी, पंचायती कार्यों में हो रही मनमानी और फर्ज़ीवाड़ा एवं अन्य कई सार्वजनिक हित की समस्याओं को लेकर विंध्य किसान परिषद ने त्योंथर तहसील के अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमे 7 दिवश के भीतर सभी समस्याओं पर कार्यवाही की माग की है। कार्यवाही न होने की स्थिति में विंध्य किसान परिषद के कार्यकर्ताओं मजदूरों एवं किसानों द्वारा आमरण अनसन किया जाएगा जिसकी जबावदेही शासन प्रशासन की होगी।

     इस बीच एस डी एम त्योंथर श्री पांडेय को ज्ञापन सौंपते समय परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं परिषद के जिला अध्यक्ष शिवानंद द्विवेदी एवं कार्यकर्ता पुष्पराज तिवारी सहित सैकड़ों अन्य मजदूर, किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संलग्न - अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर को ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित परिषद के कार्यकर्ता।

-------------------------

शिवानंद द्विवेदी 

सामाजिक कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139

No comments: