Thursday, February 15, 2018

डाढ़ पंचायत त्योंथर ब्लॉक में बनाये गए पीसीसी रोड में किये गए निर्माण कार्य की सरपंच सचिव से होगी पूरी रिकवरी (देखें त्योंथर ब्लॉक के उपयंत्री, एस डी ओ प्रजापति का सीईओ महावीर जाटव के नाम जांच प्रतिवेदन)

दिनाँक 15 फरवरी 2018, स्थान - डाढ़ पंचायत, त्योंथर ब्लॉक रीवा मप्र।

(शिवानंद द्विवेदी, रीवा मप्र)

         त्योंथर ब्लॉक अंतर्गत डाढ़ पंचायत में हो रहे पंचायती कार्यों की जांच के बाद प्रतिवेदन सीईओ जनपद पंचायत त्योंथर महावीर जाटव को सौंप दिया गया है जिसमे बिंदुवार जांच के नाम पर गलत और भ्रामक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। 

          मनरेगा के कार्यों और फ़र्ज़ी मस्टर रोल के विषय मे जांच वाले विन्दुओं मे जांचकर्ताओं द्वारा गलत और झूँठा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को बरी कर दिया गया जबकि फ़र्ज़ी मस्टर रोल जारी कर मसीनों द्वारा ठेके से कार्य करवाये जाने के पूरे प्रमाण उपलब्ध हैं। कार्यस्थल पर मसीन का चलना पाया गया है एवं डाढ़ पंचायत निवासी पुष्पराज तिवारी द्वारा उसकी फोटो एवं वीडियो भी बनाया गया है।

      करहिया में वृजभूषण द्विवेदी एवं मोतीलाल आदि के घर के पास बनाई गई पीसीसी सड़क एवं साथ ही हरिजन बस्ती डाढ़ की पीसीसी सड़क के विषय मे जांच प्रतिवेदन में कार्य का सड़क में क्रैक एवं  गुणवत्ता विहीन कार्य होना पाया गया है और निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत डाढ़ से पूरी राशि की रिकवरी के लिए सीईओ से अनुसंशा की गई है।

     संलग्न - आवेदक शिकायतकर्ता पुष्पराज तिवारी निवासी डाढ़ पंचायत त्योंथर ब्लॉक द्वारा अपने शिकायत के विषय मे लगाए गए आर टी आई से प्राप्त जांच प्रतिवेदन की फ़ोटो यहां पर संलग्न है।

   - शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता रीवा मप्र। 7869992139

No comments: