दिनांक – 19/03/2017, स्थान – (रीवा, मप्र)
गंगेव बीएमओ चिकित्सालय की हालत खस्ता, भवन मेंटेनेंस का पैसा भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ा, हैंडपंप और पानी फ्रीजर बंद पड़ा
(गढ़/गंगेव/कांकर, रीवा मप्र – शिवानन्द द्विवेदी) गंगेव खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं गंगेव चिकित्सालय में मात्र इलाज़ में ही लापरवाही नहीं होती और न ही योजनायों बस में में लीपापोती, बल्कि यहाँ तो सम्पूर्ण भवन के रख रखाव के लिए आने वाली राशि की ही हीलाहवाली कर दी जाती है.
अभी हाल ही में बीएमओ कार्यालय गंगेव जाया गया तो सम्पूर्ण व्यवस्था को ध्यान से देखा गया. पाया गया की वास्तव में बीएमओ कार्यालय एवं गंगेव शासकीय चिकित्सालय की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. दीवाल और फ़र्स से टाइल्स उखड चुकी हैं. फ़र्स बुरी तरह से टूट चुकी हैं. कचरे का ढेर महिला प्रसाधन कक्ष के पास गड्ड लगा है. न तो कोई साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था और न ही सही रख रखाव. क्या उखड़ी हुई फ़र्स और गंगेव शासकीय चिकित्सालय के रख रखाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा समुचित राशि की व्यवस्था नहीं की जाती? निश्चित रूप से की जाती है पर पूरी की पूरी मेंटेनेंस की राशि गंगेव बीएमओ कार्यालय के उच्चासीन पदों पर बैठे अधिकारी खा-पीकर बराबर कर देते हैं. क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता तो जो स्थिति बीएमओ चिकित्सालय एवं कार्यालय की संलग्न तस्वीरों में देखी गयीं इस कदर नहीं होती. इसके लिए जिम्मेदारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही कर जनता के टैक्स के एक-एक पैसे की वसूली ही इस प्रकार समस्या का उचित समाधान है और भ्रस्ट्राचार में लिप्त पाए जाने पर इनके ऊपर भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए.
आगे चलकर वहीँ बीएमओ कार्यालय के सामने लगा हैंडपंप एवं बगल में लगा ठंडा पानी का फ्रीजर भी देखा गया तो पाया गया की वह भी ठंडा एवं बंद पड़ा है जिसे वर्षों से ठीक नहीं किया गया है और मात्र शोपीस के तौर पर लगा पड़ा है.
संलग्न – देखें तस्वीरों में बी एम ओ कार्यालय गंगेव एवं गंगेव चिकित्सालय के क्षतिग्रस्त भवन फ़र्स आदि की तस्वीरें.
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI
No comments:
Post a Comment