दिनांक 05/03/2017 स्थान - गढ़/गगेव, थाना गढ़ रीवा मप्र,
(गढ़/गंगेव, रीवा मप्र - शिवानन्द द्विवेदी) जिला रीवा की पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निसान लगाने के कई कारण हैं. किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि पर रोक लगा पाना तो मुश्किल उलटे अपराधों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है.
अभी हाल ही में थाना गढ़ अंतर्गत दिनांक 23/02/2017 को नाबालिग अरुणेन्द्र पटेल निवासी सोरहवा एवं संतोष केवट निवासी कैथा के साथ मारपीट कर लूट वाली वारदात में आरोपी वर्तमान कैथा सरपंच संत कुमार पटेल एवं उसके दो अपराधिक साथी शेषमणि पटेल एवं अशोक पटेल के ऊपर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अंतर्गत मारपीट, गाली गलौज एवं लूट का प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है जबकि पूरे दो सप्ताह व्यतीत हो चुके हैं.
इस बात की शिकायत अब तक थाना गढ़ के साथ साथ जिला रीवा एसपी, पुलिश महानिदेशक भोपाल सहित रीवा कलेक्टर एवं कमिश्नर रीवा संभाग को ईमेल द्वारा भेजी जा चुकी है.
इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत क्रमांक 3443648 दर्ज करवाई गयी थी. घटना की जानकारी दो मर्तबा मोबाइल कम्युनिकेशन के माध्यम से मऊगंज ए एस पी शिवकुमार सिंह को भी दी जा चुकी है. प्रश्न यह उठता है की दोनों पीड़ितों के बयान पुलिश दर्ज कर चुकी है फिर भी एफ आई आर दर्ज करने में विलम्ब क्यों किया जा रहा है.
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI
---------- Forwarded message ----------
From: Shivanand Dwivedi <shivanand.dwivedi@gmail.com>
Date: 2017-03-04 8:02 GMT+05:30
Subject: थाना गढ़ (रीवा, मप्र) में नाबालिग सत्रह वर्षीय अरुणेन्द्र पटेल एवं संतोष केवट के साथ मारपीट एवं लूट की वारदात में अब तक एफ आई आर न लिखे जाना सम्बन्धी
To: dgpmp@mppolice.gov.in
Cc: sp_rewa@mppolice.gov.in, dmrewa <dmrewa@nic.in>, commrewa <commrewa@nic.in>
From: Shivanand Dwivedi <shivanand.dwivedi@gmail.com>
Date: 2017-03-04 8:02 GMT+05:30
Subject: थाना गढ़ (रीवा, मप्र) में नाबालिग सत्रह वर्षीय अरुणेन्द्र पटेल एवं संतोष केवट के साथ मारपीट एवं लूट की वारदात में अब तक एफ आई आर न लिखे जाना सम्बन्धी
To: dgpmp@mppolice.gov.in
Cc: sp_rewa@mppolice.gov.in, dmrewa <dmrewa@nic.in>, commrewa <commrewa@nic.in>
प्रति,
श्रीमान पुलिश महानिदेशक महोदय,
मध्य प्रदेश पुलिश, भोपाल, पिन ४६२००१,
------------------
ईमेल प्रतिलिपि -
1) श्रीमान पुलिश अधीक्षक महोदय, जिला रीवा मप्र, पिन ४८६००१,
2 ) श्रीमान कलेक्टर महोदय, जिला रीवा मप्र, पिन ४८६००१,
3) श्रीमान आयुक्त महोदय, संभाग रीवा, मप्र, ४८६००१,
4) श्रीमान चीफ सेक्रेटरी, मप्र, शासन, भोपाल, पिन ४६२००१,
5) श्रीमान एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग, मप्र शासन भोपाल, पिन ४६२००१,
-----------------
महोदय,
दिनांक 23 फरवरी 2017 के दिन लगभग डेढ़ बजे के आसपास नाबालिग सत्रह वर्षीय अरुणेन्द्र पटेल पिता हरिबंस पटेल निवासी सोरहवा संतोष केवट पिता रामखेलावन केवट निवासी कैथा के साथ कैथा पंचायत सरपंच आरोपी संत कुमार पटेल और उसके दो अन्य साथियों शेषमणि पटेल एवं अशोक पटेल द्वारा मारपीट गाली गलौज कर लगभग दस हज़ार रुपये जिसमे पांच सौ , सौ, पचास एवं दस रुपये के नोट थे जो की गो-भागवत कथा श्री हनुमान मंदिर कैथा के लिए चंदे से प्राप्त हुए थे लाये जा रहे थे रास्ते में दिन दहाड़े लूट लिए गए. आज इतने दिन व्यतीत होने के बाद भी गढ़ थाने द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 154 के अंतर्गत मारपीट और लूट का एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं की गयी जबकि दोनों पीड़ितों अरुणेन्द्र पटेल एवं संतोष केवट के बयान हो चुके हैं? कृपया तत्काल सम्बंधित दोषियों के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए. कृपया तत्काल समस्या का समाधान किया जाए.
------------------
संलग्न -
1) कृपया थाना गढ़ सहित सीएम हेल्पलाइन मप्र शासन में दर्ज प्रकरण क्रमांक ३४४३६४८ भी देखने का कष्ट करें.
2) थाना गढ़ में लिखित दिए गए प्रकरण की प्रतिलिपि भी संलग्न है कृपया अवलोकन करने का कष्ट करें.
3) पीड़ित अरुणेन्द्र पटेल पिता हरिबंस पटेल निवासी सोरहवा एवं संतोष केवट पिता रामखेलावन केवट निवासी कैथा की संलग्न फोटो ग्राफ.
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI
No comments:
Post a Comment