"One who is unattached to the fruits of his work and who works as he is obligated is in the renounced order of life, and he is the true mystic: not he who lights no fire and performs no work". - |||श्रीमद भगवद गीता, अध्याय 6, Verse 1|||
Wednesday, April 2, 2025
दश पुरवा शिव मंदिर में रामचरित मानस पाठ और मानस प्रवचन का आयोजन
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर दशपुरवा में 5 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल 2025 को राम चरित मानस का पारायण सम्पन्न होने के उपरांत दोपहर 2 बजे से श्री सौरभ कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से रामनवमी के अवसर पर राम कथा की सरिता का प्रवाह होना सुनिश्चित हुआ है अतः आप सभी धर्मानुरागी जनों से सादर निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति के साथ श्री राम कथा के सुधा सरिता का परमानंद प्राप्त कर जीवन सार्थक बनाए l 5 अप्रैल को शाम 6 बजे से लक्ष्मी एवम् आरती शुक्ला बहनें अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी जो विशेष रूप से आमंत्रित की गई हैं l आयोजक मंडलों ने सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment