दिनांक: 25/11/2016
स्थान: भमरिया (हिनौती, रीवा मप्र)
सेदहा, डाढ़ और हिनौती ग्राम पंचायत के पास भमरिया में एक बार पुनः गायों के लिए बनाया गया अवैध वांडा.
(हिनौती, रीवा मप्र – शिवानन्द द्विवेदी) गायों को अवैध तरीके से कैदखाने में रखने का एक और प्रकरण पुनः असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है. जी हाँ यह प्रकरण है हिनौती, डाढ़ और सेदहा पंचायत के पास का और दोनों पंचायतों के संपर्क बिदु भमरिया अथवा भमरगढ़ नामक स्थान के पास का. यहाँ पर मंत्री उर्फ़ पुष्पेन्द्र सिंह पिता दिवाकर सिंह निवासी बडोखर, सूर्यकांत सिंह उर्फ़ बड़े बाबा पिता नर्मदा सिंह निवासी बडोखर, आनंद सिंह पिता समरबहादुर सिंह निवासी सेदहा, बिजेंद्र सिंह निवासी बडोखर और राजेंद्र त्रिपाठी पिता अमरनाथ निवासी करहिया-डाढ़ की सांठ-गाँठ से मंत्री उर्फ़ पुष्पेन्द्र सिंह पिता दिवाकर सिंह की जमीन पर अवैध तरीके से गायों के लिए कैदखाने/बाड़ा का निर्माण किया गया है जिसमे न तो चारे, न तो पानी और न ही आसमान पर छत है. गौ हत्या में तत्पर इन तथाकथित संभ्रांत दबंगों द्वारा एक बार पुनः कानून को ताक पर रखकर गौ हत्या निवारण अधिनियम मप्र, पशु अतिचार निवारण अधिनियम भारत को धता बताकर गौ-वंशों पर अतिचार किया जा रहा है जिसको देखने वाला कोई शासन-प्रशासन नहीं दीख रहा है जबकि कहा जाए तो मप्र एवं भारत में हिन्दू धर्म और गौवंशों का तथाकथित समर्थन करने वाली हिंदूवादी सरकार का ही राज चल रहा है.
यह सब ज्यादातर दबंग और अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं जो वहीँ पास स्थित कांकर पनगड़ी बीट के जंगलों से अवैध तरीके से गिट्टी पत्थर का परिवहन करते हैं और अवैध तरीके से लकड़ी की कटाई भी किया करते हैं.
अभी हाल ही में आबकारी और पुलिश विभाग के छापों में बिजेंद्र सिंह निवासी बडोखर की हिनौती स्थित दुकान से देशी-विदेशी मदिरा भी पकड़ी गयी थी. बिजेंद्र सिंह अवैध तरीके से मदिरा बेचने का भी व्यापर करता है जिसकी सीएम हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत दर्ज है.
श्रीमती मनेका गाँधी जी के पीपल फॉर एनिमल एनजीओ का हस्तक्षेप –
अभी हाल ही में दिनांक 21 नवम्बर 2016 को सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा श्रीमती मनेका गाँधी जी के पीपल फॉर एनिमल नामक एनजीओ को किये गए ईमेल जिसमे की कैदखाने में अवैध तरीके से बंद की गई गायों से सम्बंधित एक विडियो भी यूट्यूब के माध्यम से भेजा गया था जिसमे बाड़े में बंद की हुई गायों को लगभग सुबह साढ़े दश बजे के आसपास दिखाया गया था.
इस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमती गाँधी जी के कार्यालय से अगले ही दिन लगभग नौ बजे सुबह के आसपास एक मैडम का कॉल कई मर्तबा आया जिसमे उन महोदया ने बंद की गयी गायों के विषय में जानकारी चाही थी. सम्पूर्ण जानकारी एवं साथ ही गढ़ टी आई श्री वृजराज सिंह (मोब- 7049122845), जिला रीवा एसपी श्री संजय कुमार (मोब: - 7049100455) एवं रीवा कलेक्टर श्री राहुल जैन (मोब: - 9425903973) का मोबाइल नंबर क्रमश: सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा तत्काल बताया गया. इस प्रकार केन्द्रीय मंत्रालय के उच्चस्तर से जब दबाब लगाया गया और उक्त उच्चाधिकारियों से जानकारी चाही गयी तो रीवा एसपी संजय कुमार एवं कलेक्टर राहुल जैन के संज्ञान में तत्काल गढ़ पुलिश प्रभारी टी आई श्री बृजराज सिंह के द्वारा घटनास्थल पर पंहुच कर स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को आगाह किया गया की वह ऐसी असंवैधानिक गतिविधि में न लगें अन्यथा प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. वर्तमान समय तक कोई भी आपराधिक प्रकरण दोषियों के ऊपर दर्ज नहीं हुआ है और मात्र मौखिक ही नोटिस दी गयी है और सम्बंधित पंचायतों के सरपंचों से जानकारी चाही गयी है.
गदही-डकरकुण्ड क्षेत्र में बिजली के खुले तार लगाकर जंगली जानवरों जैसे रोझ और जंगली सूअर का शिकार –
हिनौती और सेदहा पंचायती क्षेत्र में एक और भी प्रकरण का खुलासा हुआ है जिसमे आपराधिक प्रकृति के लोगों द्वारा गदही-डकर-कुण्ड क्षेत्र में बिजली के खुले तार लगाकर रात में करंट सप्लाई कर दिया जाता है जिससे वहां पर आने वाले जंगली जानवर जैसे रोझ-नीलगाय, जंगली सूअर, गायें, बैल आदि फंसकर मर जाते हैं. यह प्रकरण कई बार प्रकाश में आया है जिस पर आज तक न तो वन विभाग ने और ना ही पुलिश विभाग ने कोई संज्ञान लिया है. वहरहाल अभी हाल ही में श्रीकांत मिश्रा निवासी ग्राम बडोखर का एक बैल और एक गाय गदही क्षेत्र में अवैध तरीके से फैलाए गए करंट की चपेट में आने से मर गए थे जिस पर पीड़ित ने दबंगों के डर से चुप साधना उचित समझा परन्तु अब यह जानकारी पूरे क्षेत्र में व्याप्त है.
यह जानकारी लिखे जाने तक सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी से पता चला है की अभी भी दबंगों ने पुनः पशुओं को कैद कर दिया है और एक बार पुनः नियम कानून को धता बता दिया है.
संलग्न – कुछ फोटोग्राफ एवं देखें यूट्यूब विडियो जहाँ पर गायों का कैदखाना खुले आसमान के नीचे बनाया गया है: अवैध तरीके से कैदखाने में बंद की गयी गायों को दिखाता youtube विडियो - सौजन्य शिवानन्द द्विवेदी (सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता)
-------------------
Sincerely Yours,
Shivanand Dwivedi
(Social, Environmental, RTI and Human Rights Activists)
Village - Kaitha, Post - Amiliya, Police Station - Garh,
Tehsil - Mangawan, District - Rewa (MP)
Mob - (official) 07869992139, (whatsapp) 09589152587
Blogpage: http://igeist.blogspot.in, http://gitalordshrikrishna.blogspot.in
TWITTER HANDLE: @ishwarputra - SHIVANAND DWIVEDI
No comments:
Post a Comment