Thursday, September 12, 2019

कैथा में भंडारे के साथ श्रीगणेशोत्सव संपन्न, कैथा श्रीहनुमान मन्दिर में चला 11 दिवशीय कार्यक्रम, लोगों ने संगीत संध्या का जमकर लिया आनंद (जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुआ श्रीगणेशोत्सव, अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ विसर्जन)

दिनांक 12 सितंबर 2019, स्थान - गढ़/गंगेव, रीवा मप्र

  (शिवानन्द द्विवेदी, रीवा मप्र)
     यज्ञों की पावन पुनीत स्थली कैथा श्रीहनुमान मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुआ परंपरागत श्रीगणेशोत्सव 2019 का कार्यक्रम दिनांक 12 सितंबर को संपन्न हुआ। इस बीच जहां पूरे 10 दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ वहीं ग्यारहवें और कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 सितंबर को हवन भंडारे के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया गया।

भंडारे का प्रसाद लेने पहुचे श्रद्धालु
  इस बीच भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने भक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भंडारे का कार्यक्रम प्रतिकूल प्राकृतिक दशाओं के मध्य प्रारम्भ हुआ जब शुबह से ही मौसम ने कुछ बेरुखी की लेकिन इस बीच कार्यक्रम के दौरान मौसम में कुछ परिवर्तन दिखा और धूप सी निकली इस बीच भंडारे में पूड़ी सब्जी और मिष्ठान बनाने का कार्यक्रम हुआ। दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से भंडारे में परंपरागत रूप से बैठाकर प्रसाद वितरण प्रारम्भ हुआ और रात्रि श्रद्धालुओं के आगमन तक चलता रहा।

     इस बीच कैथा के अतिरिक्त आसपास के ग्रामों हिनौती, मिसिरा, बड़ोखर, सोरहवा, सेदहा, करहिया, डाढ़, इटहा, पंडुआ, अकलसी आदि ग्रामों के हज़ारों भक्त श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।

    शाम 6 बजे के बाद क्योटी नदी में लेजाकर श्रीगणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर प्रवाहित किया गया।


   11 की भजन संध्या में ये रहीं प्रस्तुतियां
   इस बीच प्रत्येक शाम को आयोजित होने वाली भजन संध्या में दिनांक 11 सितंबर के कार्यक्रमों में लालगाँव श्रीधाम संगीतांजली से पधारे डॉक्टर सीबी शुक्ला एवं सुनील सिंह और उनके बाल कलाकारों नीलिमा सिंह, श्रेया सिंह, ऋषभ शुक्ला ने शानदार और मनोहारी भजन प्रस्तुतियां दीं।
     नीलिमा, श्रेया और ऋषभ ने जिन भजनों को प्रस्तुत किया उनमे से "ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी सांवरिया", "मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दे", "मोसे हर ले गया दिल जिगर, सांवरा जादूगर", "गौरी के नंदन आये हमारे द्वार", "हरे रामा झिम झिम बरसे पनिया झूले राधा रानियां रे हारी", "एकबार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया, राधा ये रोरो कहे", "हो मीरा श्याम दीवानी, हो मीरा प्रेम दीवानी", "गणपति को लगे न नजरिया जरा काजल लगा लो" आदि सम्मिलित रहीं। बालिकाओं द्वारा इतने बेहतर अंदाज़ में कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुईं की सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
संलग्न - कृपया भंडारे सहित कार्यक्रम की तस्वीरें प्राप्त करें।
-----------------------------

शिवानन्द द्विवेदी

संयोजक एवं प्रचारक

श्रीमद भगवद कथा धर्मार्थ समिति एवं

योग वेदांत धर्मार्थ संघ, जिला रीवा मप्र

मोबाइल 9589152587